HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी ने रामविलास पासवान को जयंती पर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया एक्स  पर रामविलास पासवान के साथ एक पुरानी तस्वीर

नई दिल्ली, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के संस्थापक रामविलास पासवान को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पासवान के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उन्हें याद किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट में लिखा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उनका संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय को समर्पित रहा। दलितों, पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों के लिए उनके संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता।”

रामविलास पासवान भारतीय राजनीति के उन नेताओं में गिने जाते हैं, जिन्होंने दशकों तक दलित और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के हितों की आवाज बुलंद की। वे विभिन्न प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रहे और अपने स्पष्ट विचारों एवं सामाजिक न्याय के पक्ष में दृढ़ रुख के लिए विख्यात थे।

प्रधानमंत्री द्वारा साझा की गई तस्वीर और संदेश को बड़ी संख्या में लोगों ने साझा किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पर कई नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने भी पासवान को याद करते हुए उनके योगदान को सराहा।

उल्लेखनीय है कि रामविलास पासवान का जन्म 05 जुलाई 1946 को बिहार के खगड़िया जिले में हुआ था। उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली और समानता, अधिकार और न्याय की पैरवी की। वे संसद में आठ बार निर्वाचित हुए और दलित समुदाय के लिए एक मजबूत राजनीतिक आवाज बने।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top