
लद्दाख, 15 जुलाई (हि. स )।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आज लद्दाख में परम पावन दलाई लामा से मुलाकात की। इस मुलाकात में गहरे आध्यात्मिक जुड़ाव और शांति, करुणा और धार्मिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने में भारत की सभ्यतागत ज़िम्मेदारी के प्रति आपसी श्रद्धा का भाव परिलक्षित हुआ।
इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के महासचिव (संगठन) अशोक कौल, भाजपा लद्दाख के अध्यक्ष ताशी ग्यालसन खाशु, विधायक चौ. विक्रम रंधावा, मुख्य चुनाव आयुक्त ताशी ग्यालसन और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी उपस्थित थे।
एक अत्यंत मार्मिक संदेश में परम पावन दलाई लामा ने कहा, 1959 में तिब्बत से निर्वासन में आने के बाद से हमें भारत सरकार से अपार समर्थन और सहायता मिली है। भारत की उदारता के कारण ही हम अपनी विशिष्ट पहचान, भाषा और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित कर पाए हैं जो अहिंसा और करुणा के सिद्धांतों में गहराई से निहित है। तरुण चुघ ने कहा कि दलाई लामा केवल एक आध्यात्मिक गुरु ही नहीं, बल्कि भारत के सभ्यतागत मूल्यों के जीवंत प्रतीक हैं। चुघ ने कहा कि करुणा, विश्व बंधुत्व और आध्यात्मिक शक्ति का उनका संदेश भारत की आत्मा से जुड़ता है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
