Assam

पूर्वोत्तर के विकास के ब्रांड एम्बेसडर हैं प्रधानमंत्री मोदी : भाजपा

भाजपा लोगो

गुवाहाटी, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्मशताब्दी समारोह में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान कलाकार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके संबोधन ने असमिया समाज को गहराई से प्रभावित किया।

असम भाजपा प्रवक्ता मोमिनुल अवाल ने प्रधानमंत्री को “उत्तर–पूर्व के विकास का ब्रांड एम्बेसडर” बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता के छह दशकों से अधिक उपेक्षित यह क्षेत्र पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीव्र गति से विकास की ओर अग्रसर हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीतियों से 11 हजार किलोमीटर से अधिक राजमार्गों का निर्माण, व्यापक रेल संपर्क, बोगीबील और धौला–सदिया जैसे ऐतिहासिक पुल तथा राष्ट्रीय जलमार्गों का पुनर्जीवन संभव हुआ है। निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए एडवांटेज असम जैसे आयोजन हुए हैं। नुमलीगढ़ रिफाइनरी की उत्पादन क्षमता तीन गुना बढ़ाई गई है तथा जागीरोड में सेमीकंडक्टर परियोजना तीव्र गति से आगे बढ़ रही है।

अवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने डॉ. भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिलाकर असम की वर्षों पुरानी आकांक्षा को पूरा किया। लाचित बरफूकन के शौर्य को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया गया और असमिया गमछा को राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई गई।

प्रधानमंत्री के प्रयासों से उत्तर–पूर्व में अधिकांश उग्रवादी संगठनों के साथ शांति समझौते हुए, जिससे क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास का नया दौर शुरू हुआ है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उत्तर–पूर्व को अष्टलक्ष्मी कहकर इसकी समृद्धि की परिकल्पना की गई है। उनकी नीतियों ने असम और उत्तर–पूर्व को दक्षिण–पूर्व एशिया का रणनीतिक द्वार बना दिया है। भाजपा, असम प्रदेश ने प्रधानमंत्री के प्रति उनके समर्पण और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top