HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री गुरु ग्रंथ साहिब को नमन करते हुए (फाइल फ़ोटो)

नई दिल्ली, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की अमर शिक्षाएं पूरी दुनिया को आलोकित करती रही हैं। उन्होंने कहा कि इन शिक्षाओं से करुणा, विनम्रता और सेवा की भावना को मजबूती मिलती है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का संदेश मानवता को एकता और सौहार्द की भावना को सुदृढ़ करने की प्रेरणा देता है।

मोदी ने कामना की कि हम सभी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी द्वारा दिखाए गए ज्ञानपथ पर चलते हुए एक बेहतर विश्व के निर्माण का संकल्प लें।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top