
जबलपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने सोमवार को जीएसटी रिफॉर्म जन जागरण अभियान के अंतर्गत महाकौशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के ऑफिस पहुंचकर चेम्बर के सदस्यों एवं व्यापारियों से संवाद किया और उनके बीच मिष्ठान वितरण किया।
मंत्री सिंह ने कहा जीएसटी की दरों में कटौती कर प्रधानमंत्री ने देश को बड़ी सौगात दी है। उद्यमियों, आम जनता के कल्याण के लिए जीएसटी की दरें घटाई गई हैं। भारत स्वदेशी के भाव को लेकर ही आजाद हुआ है। हम स्वदेशी अपनाकर ही देश को और समृद्ध बना सकते हैं। जीएसटी की दरों में कटौती करके प्रधानमंत्री ने देश की जनता, व्यवसायियों, उद्यमियों को जो उपहार दिया है, उसके लिए हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करना चाहिए।
मंत्री सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं से देश समृद्ध हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत चौथी अर्थव्यवस्था से तीसरी अर्थव्यवस्था की तरफ आगे बढ़ रहा है। स्वदेशी के मूल भाव को अपनाते हुए हम आगे अढ़ें और भारत को विश्व का नंबर एक देश बनाने में अपना सहयोग करें।
मंत्री सिंह ने कहा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी की दरों में कमी करके देशवासियों को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने कपड़ों सहित अन्य वस्तुओं पर लगने वाले जीएसटी की दरों में जो कमी की है, उससे नवरात्रि पर्व का उत्साह कई गुना बढ़ गया है। केंद्र सरकार ने कपड़ों पर जीएसटी की दरें घटाकर महज 5 फीसदी कर दी है।
उन्होंने कहा देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, छोटे व्यापारियों और कारीगरों को प्रोत्साहन देने, भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी के भाव से बढ़कर कुछ नहीं है।
इस अवसर पर महाकौशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि गुप्ता, शंकर नागदेव, अखिल मिश्रा, हेमराज अग्रवाल, गुलशन मखीजा आदि उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
