
नई दिल्ली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान जेलेंस्की ने यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों पर अपने विचार साझा किए।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का धन्यवाद किया और संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान तथा शांति की शीघ्र बहाली के प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ और सतत रुख की पुष्टि की। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में हर संभव सहयोग देने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
दोनों नेताओं ने भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की और आपसी हितों के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत बनाने पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भविष्य में भी लगातार संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई।
प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में एक्स पर पोस्ट कर कहा, “राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को आज उनके फ़ोन कॉल के लिए धन्यवाद। हमने चल रहे संघर्ष, उसके मानवीय पहलू और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत इस दिशा में सभी प्रयासों को पूर्ण समर्थन देता है।”
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
