
—सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश,कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने व्यवस्था की दी जानकारी
वाराणसी,09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मॉरिशस के समकक्ष डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम सुरक्षा के अभेद किलेबंदी में 11 सितम्बर को द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी व मॉरिशस के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित वाराणसी आगमन को देखते हुए मंगलवार को प्रदेश के प्रभारी मुख्य सचिव / अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजीपी राजीव कृष्ण ने तैयारियों को परखा।
प्रदेश के दोनों शीर्ष अफसरों ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर हेलीपैड व्यवस्था, द्विपक्षीय वार्ता स्थल होटल ताज, पुलिस लाइन हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इसके बाद अफसरों ने जिले के मातहत शीर्ष अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एयरपोर्ट पर उन्होंने टर्मिनल भवन, एप्रन और रनवे टर्न पैड का अवलोकन किया। ताज होटल में सभी अंतिम तैयारियों के संबंध में मंडलायुक्त एस राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अफसरों के समक्ष विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने पुलिस लाइन सभागार में बैठक कर प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने सभी मुख्य बिंदुओं पर अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए कार्यों को समय से पूरा कराने के निर्देश दिए तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
