HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति ने टेलीफोन पर की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टेलीफोन कर भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, संपर्क, स्वाथ्य और अन्य बिंदुओं पर भी बातचीत की।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, संपर्क, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी और जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा की और भारत-मध्य एशिया संबंधों को और सुदृढ़ करने पर सहमति जताई। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि भारत और उज्बेकिस्तान के संबंध रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक पहुंच चुके हैं और इसमें निरंतर विस्तार हो रहा है।

इस बातचीत में दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक विकास के मुद्दों पर भी आपसी हितों के दृष्टिकोण से विचारों का आदान-प्रदान किया और भारत तथा मध्य एशिया के बीच सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने यह भी सहमति जताई कि वे भविष्य में भी संपर्क में बने रहेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास जारी रखेंगे।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर इसे उपयोगी बातचीत बताते हुए उज्बेकिस्तान के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, “उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव के साथ एक उपयोगी बातचीत हुई। हमने अपने द्विपक्षीय सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा की और भारत-उज़्बेकिस्तान रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने के अपने साझा संकल्प की पुष्टि की।”

————–

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top