RAJASTHAN

प्रधानमंत्री ने प्रतियोगी परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को बनाया पारदर्शी: केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री

प्रधानमंत्री ने प्रतियोगी परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को बनाया पारदर्शी: केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री

जयपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रतियोगी परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को पूर्णतया पारदर्शी बनाया गया है। इससे योग्य युवाओं को बेहतर अवसर मिल रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने शनिवार को बीकानेर जिले के रेलवे अधिकारी क्लब में 16वें रोजगार मेले के सीधे प्रसारण के दौरान आयोजित कार्यकम के दौरान यह बात कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित रोजगार मेले के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा देश भर के 51 हजार से अधिक युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रोजगार के नियुक्ति पत्र दिए गए। इस दौरान राजस्थान के 742 युवाओं को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले युवा अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा एक लोक सेवक के रूप में पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह उनके करियर का महत्वपूर्ण पड़ाव है। युवा इस दायित्व को पहचाने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक देश को विकसित बनाने के स्वप्न को साकार करने में अपना योगदान दें। मेघवाल ने कहा कि सरकारी नौकरी के दौरान एक कार्मिक के जीवन में कई मोड़ आते हैं, जब उन्हें विवेक से निर्णय लेने की जरूरत होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच की बदौलत आज देशभर में स्वच्छता की अलख जगी है। रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top