RAJASTHAN

प्रधानमंत्री ने किया आईआईटी जोधपुर फेज 3बी विकास परियोजना का शिलान्यास

jodhpur

जोधपुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर के विकास पथ में शनिवार को एक नया अध्याय जुड़ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा से वर्चुअल माध्यम से संस्थान की फेज़ 3बी कैम्पस विकास परियोजना का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आईआईटी जैसे संस्थान भारत की शान हैं और विकसित भारत के सपनों के स्तंभ है। यह शिलान्यास हमारे ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था की मजबूत नींव है, जहां प्रतिभा, तकनीक और परंपरा मिलकर उज्‍ज्‍वल भविष्य का निर्माण करेंगे। आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. अविनाश के. अग्रवाल ने इसे संस्थान के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि यह परियोजना सृजनशीलता, सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देगी। अतिथि राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने इसे शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि यह निवेश आत्मनिर्भर भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में बड़ा कदम है।

कार्यक्रम में संकाय, कर्मचारी और छात्रों ने भी भाग लिया। परियोजना प्रबंधन एजेंसी के रूप में इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड को नामित किया गया है और कार्यान्वयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

यह होंगे विकास कार्य

कुल 672.89 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना में से 522.89 करोड़ अधोसंरचना विकास तथा 150 करोड़ उन्नत शोध के लिए व्यय होंगे। इसके तहत नया लेक्चर हॉल, शैक्षणिक ब्लॉक, प्रशासनिक भवन और टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण किया जाएगा। आवासीय सुविधाओं में तीन छात्रावास (640 कक्ष), 150 कमरे का विजि़टर हॉस्टल, डाइनिंग हॉल, छह टाइप-बी आवासीय ब्लॉक (96 फ्लैट्स प्रत्येक) और पांच टाइप-सी ब्लॉक (80 फ्लैट्स प्रत्येक) शामिल होंगे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top