
नई दिल्ली, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के पुणे में सड़क हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है।
सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि वे पुणे में हुई घटना से बेहद दुखी हैं। वह मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं। मुआवजे की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि श्रद्धालुओं को ले जा रही एक पिकअप वैन नियंत्रण खोकर पुणे में एक ढलान से 30 फिट नीचे गिर गई। हादसे में सात लोगों की मौत हुई है जिनमें से ज्यादातर महिलाएं हैं।
————-
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
