
नई दिल्ली, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पालघर में आवासीय इमारत गिरने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में कई लोग प्रभावित हुए हैं और कुछ घायल भी हुए हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, “महाराष्ट्र के पालघर में इमारत ढहने से हुए हादसे से अत्यंत दुखी हूं। इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिजनों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।”
——————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
