HEADLINES

प्रधानमंत्री ने दौसा सड़क हादसे पर जताया शोक, मृतकों के परिजनों को दो लाख की सहायता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान के दौसा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायल व्यक्तियों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पोस्ट में कहा, “राजस्थान के दौसा में हुए दुर्घटना में जानमाल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।”

उल्लेखनीय है कि दौसा जिले में खाटू श्याम मंदिर से श्रद्धालुओं को ले जा रहे एक पिकअप ट्रक की बापी गांव के पास एक ट्रेलर ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इनमें चार बच्चे और सात महिलाएं शामिल हैं। यह हादसा बुधवार सुबह 3:30 से 3:45 बजे के बीच हुआ। सभी श्रद्धालु खाटूश्याम और सालासर दर्शन के बाद उत्‍तर प्रदेश अपने घर जा रहे थे।

———–

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top