HEADLINES

राजस्थान और ओडिशा से जुड़ी दो परियोजनाओं की मंजूरी को लेकर प्रधानमंत्री ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देश के दो महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को लेकर जनता को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राजस्थान के कोटा-बूंदी क्षेत्र में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास को मंजूरी दी है, जबकि ओडिशा के भुवनेश्वर और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण आधारभूत ढांचा परियोजना को भी कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान की है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में राजस्थान के लोगों को बधाई देते हुए कहा, “राजस्थान के मेरे परिवारजनों को नए एयरपोर्ट की बहुत-बहुत बधाई। हमारी सरकार ने कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित करने को मंजूरी दी है। इससे देशभर से यहां आने-जाने वालों का हवाई सफर और सुगम होगा, साथ ही पर्यटन एवं रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।”

एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, “ओडिशा के लोगों, विशेषकर भुवनेश्वर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को आज कैबिनेट द्वारा एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना को मंजूरी दिए जाने पर बधाई। इससे भीड़भाड़ कम होगी और जीवन में आसानी होगी।”

विशेषज्ञों का मानना है कि राजस्थान और ओडिशा में इन परियोजनाओं की स्वीकृति, सरकार के उस दृष्टिकोण को दर्शाती है जिसमें संतुलित क्षेत्रीय विकास और पूर्ववर्ती उपेक्षित क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार का मानना है कि ऐसे कदमों से ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के साथ-साथ ‘ईज ऑफ लिविंग’ को भी मजबूती मिलेगी और आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

———–

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top