
कानपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अनाज के क्षेत्र में हम काफी समय से आत्मनिर्भर हैं। विभिन्न देशों में हमारे अनाज की आपूर्ति होती है। कोरोना के समय से आप सब लोगों को भी मुफ्त अनाज की सेवा दी जा रही है। अतः आपका योगदान प्रशंसनीय है। आपने मेहनत करके देश को अनाज के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया। प्रधानमंत्री दलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए प्रयासरत है। यह बातें शनिवार को शिवराजपुर के ब्लॉक प्रमुख शुभम वाजपेयी ने कही।
कृषि विज्ञान केंद्र कानपुर में प्रधानमंत्री कृषि धन-धान्य योजना के उद्घाटन का सजीव प्रसारण कृषकों को दिखाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवराजपुर के ब्लॉक प्रमुख शुभम वाजपेयी ने कृषकों से कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र कृषकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहा है।
केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कृषकों से कहा कि हमारा प्रयास सदैव आपके साथ मिलकर आपका उत्थान करने का है। उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री 12000 करोड़ की विभिन्न योजनाएं देश को आपको समर्पित कर रहे हैं। अतः आपकी भी जिम्मेदारी है कि वैज्ञानिकों के साथ काम करते हुए देश को दलहन तिलहन व उद्यान के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर लेकर जाएं।
डॉ राजेश राय ने कहा कि सबसे पहली जिम्मेदारी है। उचित बीज का चयन उचित बीज के चयन भर से ही आपके उत्पादन में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि हो जाती है। मिट्टी का स्वास्थ्य सुधारने के लिए भी आपके प्रयास करने होंगे।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
