
नई दिल्ली, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर फिजियोथेरेपी से जुड़े सभी लोगों के प्रयासों की सराहना की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी अपने संदेश में कहा कि फिजियोथेरेपिस्ट लोगों, विशेषकर बुजुर्गों के जीवन में गतिशीलता, गरिमा और बेहतर जीवन गुणवत्ता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों का कार्य समाज की भलाई के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देशभर के फिजियोथेरेपिस्टों को शुभकामनाएं दीं और उनके कार्य को सराहनीय बताया।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
