
जयपुर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घुमन्तु जाति उत्थान न्यास द्वारा आगामी 21 सितम्बर, रविवार को आदर्श विद्या मंदिर, अम्बाबाड़ी, जयपुर में विशेष पुजारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम से पूर्व हुई बैठक में घुमन्तु जाति कार्य के अखिल भारतीय प्रमुख दुर्गादास की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय संयोजक महावीर ने शर्मा ने की। संचालन महानगर संयोजक राकेश कुमार शर्मा ने किया। पूरे प्रदेश की घुमन्तु जातियों व बस्तियों में स्थित मंदिरों में पूजा-अर्चना का संचालन करने के लिए 125 चयनित लोगों को पुजारी बनने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पुजारियों को हनुमान जी की प्रतिमा-फोटो, दीपक, घंटी, फूल-बत्ती, देशी घी व अन्य आवश्यक सामग्री भी भेंट की जाएगी, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित पूजा कर सकें।
यह प्रशिक्षण महानगर टोली के सर्वेश्वर शर्मा, महानगर महिला संयोजक रजनी शर्मा एवं धर्म-आस्था प्रांत महिला संयोजक डॉ. अल्का गौड़ द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम में धर्म-आस्था प्रांत प्रमुख, सालासर बालाजी धाम के महंत डॉ. विष्णु दत्त शर्मा और चौथमल चेरिटेबल ट्रस्ट की विशेष भूमिका रहेगी। घुमन्तु जाति कार्य के मीडिया प्रभारी हर्ष शर्मा ने आभार जताया।
—————
(Udaipur Kiran)
