Bihar

रोहतास जिले में 14,643 पर निरोधात्मक कार्रवाई

रोहतास डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी

डेहरी आन सोन, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के आलोक में विधि-व्यवस्था संधारणार्थ के तहत जिलान्तर्गत शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वच्छ एवं भयमुक्त मतदान को ले संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा 14,645 पर निरोधात्मक कार्रवाई किया गया हैl

अनुमण्डल पदाधिकारी, सासाराम द्वारा धारा 126 बीएनएसएस के तहत अबतक कुल 5,593 अभियुक्तों को नोटिस निर्गत किया गया।निर्गत नोटिस के विरूद्ध 4787 अभियुक्तों को नोटिस का तामिला कराते हुए 135 बीएनएसएस के तहत शांति व्यवस्था कायम के लिए कुल 4,605 अभियुक्तों से बंध पत्र दाखिल कराया गया है। शेष 806 को नोटिस तामिला कराने की कार्रवाई की जा रही है।

अनुमण्डल पदाधिकारी डेहरी द्वारा धारा 126 बीएनएसएस के तहत अबतक कुल 5383 अभियुक्तों को नोटिस निर्गत किया गया । निर्गत नोटिस के विरूद्ध 5310 अभियुक्तों को नोटिस का तामिला कराते हुए 135 बीएनएसएस के तहत शांति व्यवस्था कायम हेतु कुल 3612 अभियुक्तों से बंध पत्र दाखिल कराया गया है। शेष 73 को नोटिस तामिला कराने की कार्रवाई की जा रही है।

उन्होने बताया कि

अनुमण्डल पदाधिकारी, बिक्रमगंज द्वारा धारा 126 बीएनएसएस के तहत अबतक कुल 3669 अभियुक्तों को नोटिस निर्गत किया गया। निर्गत नोटिस के विरूद्ध 2726 अभियुक्तों को नोटिस का तामिला कराते हुए 135 बीएनएसएस के तहत शांति व्यवस्था कायम हेतु कुल 1828 अभियुक्तों से बंध पत्र दाखिल कराया गया है। शेष 943 को नोटिस तामिला कराने की कार्रवाई की जा रही है।

बंध पत्र धारा – 135 बीएनएसएस के तहत संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी के द्वारा मानक राशि का निर्धारण करते हुए शांति व्यवस्था कायम करने हेतु बंध पत्र संबंधित अभियुक्त से भरवाया जाता है।

जिले के तीनो अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के आलोक में विधि-व्यवस्था संधारणार्थ के तहत जिलान्तर्गत शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वच्छ एवं भयमुक्त मतदान हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई नित्य दिन की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा

Most Popular

To Top