जम्मू, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जम्मू-कश्मीर भाजपा के एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रभारी अजींदर शर्मा और भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के संयोजक बलदेव सिंह बिलोरिया ने मीडिया को संबोधित किया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देशभर की सांस्कृतिक विविधता को एक सूत्र में पिरोना और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ बनाना है।
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
