
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेता सौरभ भारद्वाज पर निशाना साधते हुए कहा कि पटाखों को लेकर उनकी पत्रकार वार्ता उनकी राजनीतिक कुंठा को दर्शाती है।
वीरेंद्र सचदेवा ने आज एक बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले 7 से 8 वर्षों से एक अल्पसंख्यक समुदाय को खुश करने के लिए न्यायालयों में ऐसी पर्यावरण रिपोर्टें दाखिल करवाईं, जिनके चलते सर्वोच्च न्यायालय ने दशहरा, दुर्गा पूजा और दिवाली जैसे हिंदू पर्वों पर पटाखे जलाने पर रोक लगाई।
उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार यह कहती रही है कि दशहरे की शाम आधे घंटे और दिवाली की रात कुछ समय के लिए पटाखे जलाना दिल्ली में सर्दियों के प्रदूषण का मुख्य कारण नहीं है। लेकिन, तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानबूझकर ऐसा माहौल बनाया जिससे पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जा सके।
सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार खुद “ग्रीन पटाखे” लेकर आई थी और बाद में उन्हीं के विरुद्ध माहौल बनाकर प्रतिबंध लगवा दिया।
उन्होंने सौरभ भारद्वाज के हालिया बयान “अगर कोर्ट कहेगा कि कितना भी प्रदूषण हो, लेकिन दिवाली पर पटाखे चलने चाहिए तो हम भी उसे मान लेंगे” पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बयान इस बात का प्रमाण है कि आम आदमी पार्टी के नेता आज भी यह मानते हैं कि प्रदूषण अत्यधिक है और ग्रीन पटाखों को जलाने की छूट नहीं दी जानी चाहिए।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि काश सौरभ भारद्वाज याद रखते कि केजरीवाल सरकार ने भले ही 8 वर्ष पटाखों पर रोक लगवाई, लेकिन दिल्लीवासियों ने हर बार दिवाली की रात उस रोक के बावजूद जमकर आतिशबाज़ी की।
सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के नेताओं से अपील की कि वे हिंदुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने वाली नकारात्मक भाषा में पत्रकार वार्ता करने के बजाय ग्रीन पटाखों पर से रोक हटाने के प्रस्ताव का समर्थन करें।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
