RAJASTHAN

गैस्ट्रोलॉजी व न्यूरो से संबंधित बीमारियों पर प्रेस कांफ्रेंस

गैस्ट्रोलॉजी व न्यूरो से संबंधित बीमारियों पर प्रेस कांफ्रेंस

बीकानेर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । एपेक्स हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ श्रेयांश जैन ने गैस्ट्रोलॉजी से संबंधित बीमारियों के उपचार और उनकी रोकथाम पर पत्रकाराें से वार्ता की तथा नई नई तकनीक से इसके इलाज जैसे बड़ी आंत छोटी आंत की बीमारी लीवर से संबंधित बीमारी एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, इआरसीपी तथा कैप्सूल एंडोस्कोपी जो की एक एडवांस जाँच जो छोटी आंत की बीमारी के इलाज में बहुत अधिक प्रभावशाली है के बारे में जानकारी दी।

प्रेस कांफ्रेंस में न्यूरोसर्जन डॉक्टर नीलेश नामा ने न्यूरो से संबंधित बीमारियों जैसे ब्रेन सर्जरी/ ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन स्पाइन/ रीड की हड्डी का ऑपरेशन स्लिप डिस्क और नस दबने की समस्या सर की चोट( हेड इंजरी का ऑपरेशन) मिर्गी(Epilepsy) का इलाज न्यूरोट्राॅमा और न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के इलाज के बारे में बताया। इस अवसर पर अपेक्स हॉस्पिटल के क्लस्टर हेड शौकत अली, यूनिट हेड मनदीप मकवाना, मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ गुरजीत कौर, सेल्स एंड मार्केटिंग हेड मोहित दीक्षित तथा मार्केटिंग मैनेजर सलीम चिश्ती भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top