Uttrakhand

पत्रकार की गुमशुदगी पर प्रेस क्लब ने डीएम-एसपी को सौंपा ज्ञापन

लापता पत्रकार की खोज विभिन्न के लिए  डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए

उत्तरकाशी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीते तीन दिनों से रहस्यमयी लापता पत्रकार राजीव प्रताप सिंह की खोज के लिए जिलेभर के पत्रकारों में गहरी चिंता है।

शनिवार को प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल व पत्रकार संघ अध्यक्ष के विवेक सजवाण के नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी प्रशांत आर्य और पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल से मिला तथा ज्ञापन सौंपा है।

पत्रकारों ने जिला प्रशासन से मांग की कि गुमशुदा पत्रकार की शीघ्र बरामदगी सुनिश्चित की जाए और मामले की गहन जांच कर हर पहलू का खुलासा किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी पत्रकार का अचानक लापता हो जाना केवल उसके परिजनों के लिए ही नहीं, बल्कि पत्रकारिता जगत और समाज के लिए भी चिंता का विषय है।

डीएम व एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं और सभी संभावित पहलूओ पर जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने प्रकरण में बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने अपहरण की शंका जाहिर की है, पुलिस ने उनके तहरीर पर मुकदमा भी पंजीकृत कर अग्रिम करवाई की जा रही है । उन्होंने बताया कि उस दिन के सभी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाले गये वहीं एसडीआरएफ पुलिस मिल कर लगातार नदी में सर्च ऑपरेशन कर रही है ।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात्रि के 11 बजे उत्तरकाशी पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मी दोस्त का वाहन पत्रकार राजीव प्रताप लापता जबकि वाहन स्यूणा गांव के निकट गंगा नदी में मिला है । शुक्रवार को वाहन मनेरी थाना क्षेत्र के गंगोरी और स्यूना गांव के बीच गंगा नदी में एक कार फंसी हुई दिखी। सूचना पर मनेरी पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से खोज विभिन्न की लेकिन राजीव प्रताप का कोई सुराग नहीं लगा।

इस अवसर पर संरक्षक राजेंद्र भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर दत्त घिल्डियाल, हेमकांत नौटियाल, जगमोहन चौहान, ठाकुर, सुरेंद्र पाल सिंह परमार, सुरेन्द्र नौटियाल, चन्द प्रकाश बहुगुणा, मोहन सिंह राणा, कैलाश रावत, डॉ विजेंद्र पोखरियाल आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top