
ऊना, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रेस क्लब अम्ब की एक बैठक शनिवार को स्थानीय बॉम्बे पिकनिक स्पॉट में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के प्रधान अश्विनी शर्मा ने की, जिसमें क्षेत्र के सभी पत्रकारों और क्लब सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में पत्रकारों ने समाचार कवरेज के दौरान आने वाली समस्याओं और सुरक्षा संबंधी चुनौतियों को खुलकर सामने रखा। कई पत्रकारों ने कहा कि उन्हें अक्सर कार्य करते समय असहयोग और असुरक्षा की स्थिति का सामना करना पड़ता है। इस संदर्भ में प्रशासन से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई। क्लब प्रधान अश्विनी शर्मा ने पत्रकारों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं, जो निष्पक्षता और निडरता के साथ जनता की आवाज़ को सरकार और प्रशासन तक पहुँचाने का कार्य करते हैं।
उन्होंने सभी पत्रकारों से ईमानदारी, सतर्कता और निर्भीकता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। बैठक के दौरान पत्रकारों के हितों को लेकर कई सुझाव प्रस्तुत किए गए। बैठक यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में पत्रकारों के प्रशिक्षण, मान्यता और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशासन के साथ विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
