HEADLINES

राष्ट्रपति ने माई भारत – राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किए

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को राष्ट्रपति भवन में एनएसएस पुरस्कार पाने वालों के साथ

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देशभर के विभिन्न राज्यों से कुल 10 राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाइयों और उनके कार्यक्रम अधिकारी तथा 30 एनएसएस स्वयंसेवकों को वर्ष 2022-23 के लिए दो श्रेणियों में एनएसएस पुरस्कार प्रदान किए।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में कार्यक्रम अधिकारी व एनएसएस इकाइयों की श्रेणी में प्रो. लोकेश नाइक के (कर्नाटक), डॉ. सुनीश पीयू (केरल), डॉ. करमबीर (हरियाणा), डॉ. रत्ना श्यामकिशोर नाशिने (छत्तीसगढ़), डॉ. एस. जयहाकुमारी (तमिलनाडु), श्यामल डे (त्रिपुरा), डॉ. भूवन च. छुटिया (असम), अर्जुन प्रधान (सिक्किम), मनप्रीत कौर (चंडीगढ़) और एन.जी. मैरी साजा (मणिपुर) को पुरस्कार प्रदान किए गए।

स्वयंसेवक श्रेणी में प्रियानुस हजारिका (असम), मुम्मुला पृथ्वीराज (आंध्र प्रदेश), यशपाल (हरियाणा), आयुषी सिन्हा (मध्य प्रदेश), अरुंज्योति पाणिग्राही (ओडिशा), संजय कुमार बीरादर (कर्नाटक), दीक्षा कुमारी (झारखंड), सौविक चटर्जी (पश्चिम बंगाल), सोम्या प्रकाश (बिहार), मोहम्मद फिरदोस (जम्मू-कश्मीर), आयुष वर्मा (उत्तराखंड), अल्का अवस्थी (पंजाब), ललित तिवारी (राजस्थान), अनुपम दास (त्रिपुरा) और अंकुर कुमार मिश्रा (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं।

मेरा भारत – राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है, जिसका उद्देश्य स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना है। यह योजना युवाओं को समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण से जोड़ने के लिए 1969 में महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी समारोह के दौरान शुरू की गई थी। युवाओं को प्रेरित करने उद्देश्य से 1993-94 से माई भारत – राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान करने की शृंखला आरंभ की गई।

इस अवसर पर केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खडसे, युवा कार्यक्रम सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल और खेल सचिव हरि रंजन राव तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top