HEADLINES

राष्ट्रपति निकेतन और राष्ट्रपति तपोवन आम जनता के लिए 24 जून से खुलेगा

राज्यपाल राजपुर रोड़ स्थित राष्ट्रपति निकेतन में चल रहे सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते।

-राज्यपाल ने राष्ट्रपति निकेतन के सौंदर्यीकरण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

-बीस जून को राष्ट्रपति रखेंगी सार्वजनिक पार्क की आधारशिला

देहरादून, 17 जून (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति निकेतन और राष्ट्रपति तपोवन आमजनता के लिए 24 जून से खोल दिया जाएगा। राष्ट्रपति 20 जून को सार्वजनिक पार्क की आधारशिला रखेंगी। 21 एकड़ में फैले राष्ट्रपति निकेतन पहले जिसे राष्ट्रपति आशियाना के नाम से जाना जाता था।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार शाम राजपुर रोड़ स्थित राष्ट्रपति निकेतन में चल रहे सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। यह निरीक्षण आगामी 19 से 21 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत किया गया।

राज्यपाल ने निर्माण एजेंसियों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी की जाएं, ताकि राष्ट्रपति के आगमन पर समस्त व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रूप से प्रस्तुत की जा सकें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति उत्तराखंड को बड़ी सौगात देने वाली हैं। यह पहल उनके उत्तराखंड की जनता के प्रति विशेष स्नेह और जुड़ाव का प्रतीक है। इस दौरान उन्होंने परिसर में चल रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली।

गौरतलब है कि 132 एकड़ भूमि में विकसित किए जा रहे इस अत्याधुनिक सार्वजनिक पार्क की आधारशिला माननीय राष्ट्रपति की ओर से रखी जाएगी। यह पार्क एक वर्ष की अवधि में पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाएगा। 21 एकड़ में फैले राष्ट्रपति निकेतन पहले जिसे राष्ट्रपति आशियाना के नाम से जाना जाता था। इस विरासत भवन में कलाकृतियों के संग्रह के साथ ही आगंतुकों को लिलि तालाब, रॉकरी तालाब, रोज गार्डन आदि देखने को मिलेंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति तपोवन को भी आम लोगों के लिए समर्पित किया जाएगा। 19 एकड़ में फैले तपोवन में देशी वृक्षों की कैनोपी, घुमावदार पगडंडियां, लकड़ी के पुल और चिंतन व ध्यान के लिए शांत स्थान मौजूद हैं।

इस अवसर पर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरुगेशन, ए.पी. अंशुमान, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, निदेशक राष्ट्रपति सचिवालय स्वाति शाही, जिलाधिकारी सविन बंसल, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, एसएसपी देहरादून अजय सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top