WORLD

फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट को महिला साबित करने को वैज्ञानिक सबूत पेश करेंगे राष्ट्रपति मैक्रों

वाशिंगटन, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्राें अपनी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों को महिला साबित करने वाले वैज्ञानिक सबूत और तस्वीरें पेश करेंगे।

ब्रिगिट को जन्म से पुरुष होने का दावा करने वाले अमेरिकी दक्षिणपंथी प्रभावशाली व्यक्ति कैंडेस ओवेंस के खिलाफ मैक्राें और उनकी पत्नी ने अमेरिकी राज्य डेलावेयर में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। कोर्ट में इस मुकदमे की पैरवी करने वाले मैक्रों के वकील टॉम क्लेयर ने यह जानकारी दी।

क्लेयर ने बताया कि मैक्रों ने कैंडेस ओवेंस के खिलाफ इस मामले में गवाही देने की योजना बनाई है जिन पर याचिकाकर्ता ने अपनी पत्नी के ट्रांसजेंडर होने के बारे में ऑनलाइन अफवाहों को फैलाने में मदद करने का आरोप लगाया है।

क्लेयर कहा, विशेषज्ञों की गवाही सामने आएगी जो वैज्ञानिक तरीके से होगी। यह बयानों की झूठी बातों को भी उजागर करेगी।

गाैरतलब है कि ब्रिगिट मैक्रों के लिंग को लेकर अटकलें फ्रांस में वर्षों से चल रही हैं और ओवेंस के खिलाफ मुकदमा ऐसे समय में चल रहा है जब राष्ट्रपति मैक्रों जनमत सर्वेक्षणों में कम लोकप्रियता और सरकार की अस्थिरता से जूझ रहे हैं। इस साल जुलाई में ओवेंस ने बीकमिंग ब्रिगिट इन इंट्राेडक्शन नामक चालीस मिनट के एक वीडियाें में दाेहराया कि ब्रिगिट जन्म से पुरूष थीं।

इस बीच क्लेयर ने कहा कि विशेषज्ञ गवाही के संबंध में अपनी टीम की रणनीति के बारे में विस्तार से नहीं बताया जा सकता, लेकिन वह यह पूरी तरह से यह साबित करने के लिए तैयार हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स वाले एक प्रभावशाली व्यक्ति ओवेंस ने फ्रांस की प्रथम महिला के बारे में झूठ फैलाया था। 72 वर्षीय ब्रिगिट मैक्रों ने भी इन आरोपों का मुकाबला करने के लिए फ्रांस की अदालतों का रुख किया है।

————-

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top