
गोरखपुर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया। यह आयुष विश्वविद्यालय भटहट क्षेत्र के पिपरी में 52 एकड़ क्षेत्रफल में बना है। इस विश्वविद्यालय के निर्माण में 267.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
यूपी के पहले आयुष विवि से चिकित्सा-शिक्षा के साथ रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथ की ओपीडी पहले से जारी है। अब पंचकर्म व शल्य चिकित्सा की भी सुविधा मिलेगी। इसका असर प्रदेश के कृषि क्षेत्र पर भी पड़ेगा। औषधीय पौधों की खेती की भी मांग बढ़ेगी।————–
(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला
