
नई दिल्ली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उच्चतम न्यायालय के लिए दो जजों की नियुक्ति की है। राष्ट्रपति ने बांबे उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस आलोक आराधे और पटना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस वीएम पंचोली को उच्चतम न्यायालय के जज के रुप में नियुक्त किया है।
इसके पहले 25 अगस्त को उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने दोनों नामों को उच्चतम न्यायालय के जज के रुप में नियुक्त करने की हरी झंडी दी थी। उच्चतम न्यायालय में फिलहाल चीफ जस्टिस समेत जजों की कुल संख्या 32 है। इन दो नियुक्तियों के साथ ही उच्चतम न्यायालय में जजों की कुल संख्या 34 के बराबर हो जाएगी।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
