

रामगढ़, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोटरी रामगढ़ सिटी का आठवां पदस्थापना समारोह सोमवार को एक होटल के सभागार में आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पीडीजी रोटेरियन संजीव ठाकुर, रीजनल डायरेक्टर रोटेरियन विवेक अग्रवाल, असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन धीरज सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि पीडीजी संजीव ठाकुर ने नव निर्वाचित टीम को शपथ दिलाई। समारोह का संचालन चार्टर प्रेसिडेंट उमेश राजगढ़िया और निधि चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।
दायित्वों का करूंगा निर्वहन:आदर्श
समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने कहा मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे नि:स्वार्थ भाव के साथ निर्वहन करूंगा। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों से इस नई जिम्मेदारी में सहयोग करने की अपील की है। वहीं, सचिव रोहित पंसारी ने कहा कि इस वर्ष रोटरी रामगढ़ सीटी नई उच्चाइयों को छुएगा।
रोटरी का उद्देश्य सामुदायिक सेवा करना :संजीव
वहीं समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पीडीजी संजीव ठाकुर ने कहा कि रोटरी का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सेवा करना है। इसमें गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में काम किया जाता है। साथ ही रोटरी क्लब व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला, सेमिनार सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। रोटेरियन के उत्तरदायित्व पर उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब नैतिकता और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। इससे ईमानदारी, निष्पक्षता और करुणा का भाव आता है।
मौके पर गोविंद मेवाड़, बिमल बुधिया, मुरारी अग्रवाल, अनूप सिंह, विजय मेवाड़, अनमोल सिंह, मनमोहन सिंह लाम्बा, पवन मार्वा, चैंबर अध्यक्ष मनजीत साहनी, क्लब के पूर्व अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, संदीप अग्रवाल, हरीश चौधरी, रवि अग्रवाल, अनिल गोयल, वरुण बगड़िया, दीपक अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
