Uttrakhand

स्वतंत्रता दिवस पर मिलिट्री बैण्ड की प्रस्तुति

मुख्यालय उत्तराखंड सब एरिया के तत्वावधान में गढ़ी कैंट के चीड़बाग शौर्य स्थल प्रदर्शन।

देहरादून, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुख्यालय उत्तराखंड सब एरिया के तत्वावधान में गढ़ी कैंट के चीड़बाग शौर्य स्थल पर एक भव्य और प्रेरणादायक सैन्य बैंड प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एवं सेंटर के ब्रास बैंड और गोल्डन की डिवीजन के पाइप बैंड ने देशभक्ति से ओतप्रोत सैन्य धुनों की शानदार प्रस्तुति दी, जिसने पूरे माहौल को राष्ट्रप्रेम की भावना से भर दिया। यह संगीत प्रस्तुति उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि थी, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

इस समारोह में 200 से अधिक सैन्य और गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ एनसीसी, आरआईएमसी कैडेटों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का समापन एक सशक्त माहौल में हुआ, जहां सभी दर्शकों के मन में देश के वीर शहीदों के प्रति गहरा सम्मान, गर्व और कृतज्ञता की भावना जागृत हुई।

———–

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top