
जयपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जवाहर कला केंद्र, जयपुर की ओर से रामदेव जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 1 सितंबर को शाम 5 से 6:30 बजे तक संवाद प्रवाह होगा। इसमें नीरज कुमार त्रिपाठी, अधीक्षक जयपुर सर्किल पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, कानोडिया कॉलेज के इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुमन धनाका, लोक नृत्य विशेषज्ञ अंजना शर्मा और वरिष्ठ सांस्कृतिक पत्रकार संतोष शर्मा विचार रखेंगे।
शाम 6:30 बजे से सांस्कृतिक संध्या
शाम 6:30 बजे से सांस्कृतिक संध्या होगी। इसमें प्रसिद्ध लोक गायिका सुमित्रा देवी कामड़ अपने गीतों में लोक देवता बाबा रामदेव की महिमा का बखान करेंगी। वहीं लीला देवी समूह व राधिका देवी समूह के कलाकार तेरहताली नृत्य की प्रस्तुति देंगे। रंगायन सभागार में होने वाले कार्यक्रम में निशुल्क प्रवेश ले सकेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
