
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग ने किया प्रतियोगिता का आयोजन, 26 टीमों ने दिखाए अभिनव प्रोजेक्ट
झांसी, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग द्वारा प्रस्तुति 2.0 प्रोजेक्ट मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 26 टीमों ने भाग लिया और अपने नवीन व अभिनव प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों को एक मंच पर लाना और उनकी बौद्धिक क्षमताओं का आकलन करना था।
निर्णायक मंडल ने प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन किया और विजेताओं की घोषणा की। प्रथम स्थान फॉरेंसिक साइंस एवं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा बनाए गए फॉरेंसिक आईआईएम लीगल केस एनालिसिस सिस्टम को प्राप्त हुआ, जिसमें विपुल सिंह परमार, अनुष्का खरे एवं श्याम दत्त शामिल रहे।
द्वितीय स्थान पर दो प्रोजेक्ट रहे – पहला स्मार्ट एनर्जी सेवर प्रोजेक्ट (रितेश सैनी, योगेंद्र सैनी, उदित एवं कशिश पांडे) और दूसरा स्वास्थ्य प्रोजेक्ट मॉडल (संध्या शुक्ला, साहिल कुमार शर्मा, पीयूष ऋषि एवं दीपक कुमार)।
तृतीय स्थान भी संयुक्त रूप से दो टीमों को दिया गया। ब्लॉकचेन बेस्ड हेल्थ रिकॉर्ड सिस्टम प्रस्तुत करने वाले निशांत राजपूत, रोहित शर्मा, सत्यम सिंह और मयंक साहू की टीम तथा आईओटी बेस्ड बाग मॉनिटरिंग एंड अलर्ट सिस्टम प्रस्तुत करने वाली रंजन, विनोद, हर्ष एवं सत्यम की टीम तृतीय स्थान पर रही।
सांत्वना पुरस्कार तनिष्का यादव एवं दिव्या राय को मिला जिन्होंने स्मार्ट आईओटी बेस्ड फ्लड मॉनिटरिंग सिस्टम प्रदर्शित किया।
इस प्रतियोगिता में छात्रों ने वेस्ट टू वेल्थ, इको-फ्रेंडली बायो वेल्थ, फिल्ट्रेशन सिस्टम, स्मार्ट एनर्जी सेवर, अटेंडेंस सिस्टम, ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्शन, स्टूडेंट मैनेजमेंट सिस्टम आदि जैसे विविध विषयों पर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।
निर्णायक मंडल में प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह (डीन आरएंडडी), डॉ. बी.एस. भदौरिया, डॉ. धर्मेंद्र कंचन, डॉ. अनिल केवट, डॉ. कौशलेंद्र, डॉ. कौशल त्रिपाठी एवं मोहम्मद रहमान शामिल रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. विनोद कुमार सिंह, डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन अतुल मकरानिया ने किया। समापन सत्र में विभागाध्यक्ष डॉ. शशिकांत वर्मा ने आभार व्यक्त किया। वहीं, डीन इंजीनियरिंग प्रोफेसर एम.एम. सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और सभी विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
