Uttar Pradesh

ओडीओपी व जीआई टैग प्राप्त उत्पादों की भौगोलिक एवं आर्थिक स्थिति की अद्यतन रिपोर्ट तैयार करें : कमिश्नर

कुटीर, लघु एवं हस्तशिल्प उद्योगों की वर्तमान स्थिति, संभावनाओं एवं चुनौतियों के समग्र मूल्यांकन हेतु बैठक संपन्न

मुरादाबाद, 17 जून (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद मंडल में कुटीर, लघु एवं हस्तशिल्प उद्योगों की वर्तमान स्थिति, संभावनाओं एवं चुनौतियों के समग्र मूल्यांकन हेतु मंगलवार को आयुक्त सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने ओडीओपी व जीआई टैग प्राप्त उत्पादों की भौगोलिक एवं आर्थिक स्थिति की अद्यतन रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस कुनाल द्वारा सर्वेक्षण के उद्देश्य, बिंदुओं एवं अपेक्षित सूचनाओं पर प्रस्तुति दी गई।

मुरादाबाद मंडल में कुटीर एवं हस्तशिल्प उद्योगों पर व्यापक औद्योगिक सर्वेक्षण की तैयारी चल रही है। मंडलीय स्तर पर कुटीर और हस्तशिल्प उद्योगों की पहचान और विकास की दिशा में नई पहल को लेकर आयोजित इस बैठक का उद्देश्य प्रस्तावित औद्योगिक सर्वेक्षण (विशेष रूप से कुटीर एवं हस्तशिल्प उद्योगों पर) की रूपरेखा तय करना एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना था।

मंडल आयुक्त ने निर्देशित किया कि प्रत्येक उद्योग क्षेत्र से उत्पाद की तकनीक, उत्पादन प्रक्रिया, विपणन, श्रमिक भागीदारी, सरकारी योजनाओं का लाभ, प्रमुख समस्याएं व संभावनाओं की जानकारी जीपीएस लोकेशन व फोटो सहित डिजिटल पोर्टल पर अपलोड की जाए।

बैठक में गजेन्द्र प्रताप सिंह डिप्टी कमिश्नर, योगेश कुमार संयुक्त आयुक्त उद्योग, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर जनपद के अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व व जिला उद्योग केंद्रों के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top