RAJASTHAN

बीकानेर में प्रथम बार गौ हितार्थ श्री रामाधाम गौ शाला का भूमि पूजन को लेकर तैयारियां शुरू

बीकानेर में प्रथम बार गौ हितार्थ श्री रामाधाम गौ शाला का भूमि पूजन को लेकर तैयारियां शुरू

बीकानेर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । सनातन धर्म रक्षा समिति की ओर से बीकानेर-जैसलमेर-गंगानगर बाईपास पर बनने वाली श्री रामा धाम गौ शाला के निर्माण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।

सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित बताया कि बीकानेर की पावन धरा पर प्रथम बार गौ हितार्थ श्री रामाधाम गौ शाला का भूमि पूजन 13 सितंबर को होगा और आगामी 4 माह तक निर्माण कार्य चलेगा और 27 फरवरी 2026 को इस गौ शाला का शुभारंभ शंकराचार्य महाराज पुज्य दीदी साध्वी ऋतंभराी सहित अनेक साधु-संतों और नेता राजनेता के सानिध्य में होगा।उन्हाेंने बताया कि सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर द्वारा आगामी 22 फरवरी से 28 फरवरी तक साध्वी ऋतंभरा जी की मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 51 कुण्डी श्री जंगलेश्वर विश्व शांति महायज्ञ यज्ञ और जगद्गुरु शंकराचार्य भगवान के बीकानेर आगमन का कार्यक्रम भी है।

एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि बीकानेर की पावन धरा पर गौ सेवार्थ और बीकानेर की सड़कों पर निराश्रित गाय बेल जो घुम रहे हैं उनके लिए पहली बार जगद्गुरु शंकराचार्य जी के आशीर्वाद से सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर द्वारा रामाधाम गौशाला का 13 सितंबर को सुबह 11 बजे भुमि पुजन होगा और 27 फरवरी को इस गौ शाला का शुभारम्भ होगा।

प्रहलाद सिंह मार्शल ने जानकारी दी कि बीकानेर की यह प्रथम गौ शाला होगी जिसका शुभारंभ जगद्गुरु शंकराचार्य जी करेंगे और उनके मार्गदर्शन से संचालित होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top