
अल्मोड़ा, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड का पांचवें धाम कहे जाने वाले जागेश्वर में इन दिनों श्रावणी मेले को तैयारियां जोरों पर हैं। एसडीएम संजय कुमार ने जागेश्वरधाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को मेले की सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान बुधवार शाम को एसडीएम ने यूपीसीएल के ईई कन्हैया मिश्रा को शीघ्र बिजली की व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जल संस्थान एई पवन कुमार जोशी और कनिष्ठ अभियंता विजय बलवंत मेहरा को मेले के दौरान पेयजल की दिक्कत न हो, इसके लिए निर्देश दिए। वहीं उरेडा के जेई मयंक जोशी को सोलर लाइटों को ठीक करने का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने लोनिवि के एई आलोक कुमार ओली और अपर सहायक अभियंता फैजान मलिक को श्रावणी मेले में जगेश्वरधाम की सड़क का कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही मेले में स्वच्छता बनाए रखने के लिए जिला पंचायत को आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश भी दिए। एसडीएम ने मेले के दौरान सुरक्षा, यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए।
इसके अलावा जन विभाग को मेले के दौरान पौधरोपण करने के लिए कहा गया। खंड शिक्षा अधिकारी दीक्षा बेलवाल को उदघाटन समारोह में छात्र-छात्राओं को शामिल करने के लिए कहा। एसडीएम ने कहा कि मेले के शुभारंभ के अवसर पर छलिया नृतकों के दल को भी बुलाया जाएगा।
इस दौरान एसडीएम ने भंडारा स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। इस मौके पर जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की कार्यवाहक प्रबंधक तहसीलदार बरखा जलाल, आलोक ओली सहित कई लोग मौजद रहे।
जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की कार्यवाहक प्रबंधक तहसीलदार बरखा जलाल ने बताया कि एसडीएम संजय कुमार ने जागेश्वरधाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मेले की तैयारियों को लेकर निर्देश दिए हैं।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
