
बोले मुख्यमंत्री— वाराणसी में बाढ़ पीड़ितों को प्राथमिकता पर राहत सामग्री उपलब्ध कराए
वाराणसी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वाराणसी में गंगा और वरूणा नदी में आई बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों को प्राथमिकता पर राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ की स्थिति पर सतत निगरानी रखी जाए और राहत कार्यों में किसी भी तरह की ढिलाई न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत शिविरों, भोजन, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं में गुणवत्ता से समझौता न हो।
—मॉरीशस के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित काशी दौरे की तैयारी समय से पूरी हो
मुख्यमंत्री ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगामी प्रस्तावित वाराणसी आगमन को लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने तैयारियों की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि स्वागत, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं में कोई कसर न छोड़ी जाए ताकि काशी से एक सकारात्मक वैश्विक संदेश जाए।
—विकास कार्यों के गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने जनपद में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कार्य युद्ध स्तर पर चलाए जाएं और समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने अफसरों को सचेत किया कि परियोजनाओं की उच्च स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
—अपराध और अराजकता पर सख्ती, अपराधियों में दिखे पुलिस का भय
मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए फुट पेट्रोलिंग को प्रभावी बनाया जाए, थानों की नियमित समीक्षा हो और शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए।
—स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी, दलालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि सरकारी अस्पतालों में सक्रिय दलालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, प्रोफेशनल ब्लड डोनरों की पहचान कर उनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने वाराणसी को शीघ्र टीबी मुक्त करने के लिए प्रभावी अभियान चलाने पर जोर दिया।
—शहर की स्वच्छता, आवारा पशु और कुत्तों की समस्या का समाधान करें
नगर निगम, पंचायती राज और पशु चिकित्सा विभाग को संयुक्त कार्रवाई कर आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही, स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए व्यापक कदम उठाने की बात कही गई।
—खेल, संस्कृति और जनसुविधा को लेकर भी दिशा-निर्देश
सीएम योगी ने खेल स्टेडियम में स्थानीय खिलाड़ियों को अधिक अवसर देने और अच्छे कोच नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कल्याण मंडपम और अन्य सरकारी भवनों को आमजन को रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जाए, मनमाना शुल्क न वसूला जाए।
—भूमि उपयोग और वेंडिंग जोन को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि वीडीए और यूपीसीडा द्वारा आवंटित भूमि का निर्धारित समय में उपयोग सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा जुर्माना वसूलें। वेंडिंग जोन का निर्धारित कर ठेले-खोमचे वालों को वैध स्थान दिए जाएं ताकि उनसे अवैध वसूली न हो। ऑटो व टैक्सी स्टैंड को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए।
—जनसुनवाई और शिकायत निस्तारण की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से जनसुनवाई करें और फील्ड विजिट अनिवार्य रूप से करें। आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन आदि पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित और संतोषजनक समाधान किया जाए ताकि जनता में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़े।
—अधिकारियों की बैठक में प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी
बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने प्रजेंटेशन के माध्यम से बाढ़ की स्थिति और जिले में चल रही 66 बड़ी परियोजनाओं की जानकारी दी, जिनकी अनुमानित लागत 15,000 करोड़ रुपये है। रिंग रोड फेज-2 जनवरी 2026 और कज्जाकपुरा फ्लाईओवर नवंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीआईजी वैभव कृष्ण ने कानून व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, पेट्रोलिंग और थानों में जनसुनवाई की प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
—बैठक में इनकी रही मौजूदगी
बैठक में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, महापौर अशोक तिवारी,विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, डॉ अवधेश सिंह, डॉ सुनील पटेल, त्रिभुवन राम, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना, एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण शंभू कुमार, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीएफओ स्वाति श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
