Haryana

हिसार : हकृवि में प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी, 20 को होगी परीक्षा : प्रो. बीआर कम्बोज

विश्वविद्यालय का प्रशासनिक खंड-फ्लैचर भवन।

बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी (ऑनर्स) फिजीकल सांइसिज व बीएससी (ऑनर्स) लाइफ सांइसिज की होगी प्रवेश परीक्षाहिसार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी (ऑनर्स) फिजीकल सांइसिज (चार वर्षीय) व बीएससी (ऑनर्स) लाइफ सांइसिज (चार वर्षीय) की 20 जुलाई को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने शुक्रवार काे बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 1396 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं, उनमें से 1213 उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के लिए योग्य पाया गया। उन्होंने बताया इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।परीक्षा संबंधी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिए बैठने से संबंधित अन्य समुचित व्यवस्था भी कर ली गई है।कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि सफलतापूर्वक परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों पर पुख्ता प्रबंध किए हैं। इसके लिए विशेष निरीक्षण दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक उम्मीदवार की फोटोग्राफी भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर व इलैक्ट्रोनिक डायरी जैसे उपकरण लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। इन उपकरणों को उन्हें परीक्षा केन्द्र के बाहर छोडऩा होगा जिनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी उम्मीदवारों की ही होगी।उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड करके सत्यापित फोटो के साथ लाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के वे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं पा सकेंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रवेश परीक्षा का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे व सांयकालीन सत्र के लिए 2:30 बजे से सांय 6 बजे तक होगा परंतु उम्मीदवारों को परीक्षा आरंभ होने के एक घण्टा पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। अभ्यार्थी को बिना किसी प्रिंट/पैटर्न/टेक्स्ट की सादे आधी बाजु वाली शर्ट/टी-शर्ट पहन के आने होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय के फ्लैचर भवन स्थित सहायक कुलसचिव (एकेडमिक) के कार्यालय में प्रात: 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक आकर मिल सकते हैं अन्यथा कार्यालय के फोन नं. 01662-255254 पर संपर्क कर सकते हैं। उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट hau.ac.in और admissions.hau.ac.in पर उपलब्ध प्रोस्पेक्टस में देख सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top