RAJASTHAN

गोविंद देव जी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में

Preparations for Shri Krishna Janmashtami festival in Govind Dev Ji temple are in the final stage

जयपुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाद्रपद कृष्ण अष्टमी 16 अगस्त को छोटीकाशी के कृष्ण मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्य आयोजन श्री गोविन्द धाम ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी में होगा। यहां श्री कृष्ण जन्माष्टमी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमडऩे के कारण पुलिस प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने सभी आवश्यक प्रबंध करने में जुटा है। दर्शन पास एवं जगमोहन पास से प्रवेश केवल शाम 7 बजे तक ही संभव होगा। पास धारक सुबह 4:30 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शन कर सकेंगे। उसके बाद आम श्रद्धालुओं के साथ ही दर्शन कर पाएंगे। अभिषेक दर्शन पास धारकों का प्रवेश रात्रि 10 बजे से 11 बजे तक होगा, इसके बाद पास अमान्य होगा।

तीन लाइनों में दर्शन व्यवस्था:

सुबह मंगला झांकी से दर्शन प्रारंभ होंगे।ं तीन लाइनों की व्यवस्था की गई है।

1. पास धारक

2. आमजन (बिना जूता-चप्पल)

3. आमजन (जूता-चप्पल वाले)

जलेबी चौक से आने वाले श्रद्धालुओं का निकास जय निवास बाग पूर्वी द्वार से होगा। ब्रह्मपुरी और कंवर नगर की ओर से आने वालों का निकास चिंताहरण हनुमान मंदिर होते हुए जय निवास बाग पश्चिम द्वार से होगा।

ठाकुर श्रीजी का पंचामृत अभिषेक सुबह मंगला झांकी से पूर्व होगा। नवीन पीत पोशाक धारण कराकर आभूषणों और पुष्पों से श्रृंगार किया जाएगा। रात्रि 10 से 11 बजे तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत कथा का पाठ श्री गोविंद जी मिश्र करेंगे। रात्रि 12 बजे 31 तोपों की हवाई गर्जना, आतिशबाजी, वेद पाठ, शालिग्राम पूजन एवं पंचामृत अभिषेक होगा। अभिषेक में 425 लीटर दूध, 365 किलो दही, 11 किलो घी, 85 किलो बूरा 11 किलो शहद का अर्पण किया जाएगा। भोग में पंजीरी लड्डू, खिरसा, रबड़ी कुल्हड़ अर्पित की जाएगी। अभिषेक के बाद निशुल्क चरणामृत एवं पंजीरी वितरण जय निवास बाग स्थित मंच से होगा। व्यवस्था संभालने के लिए करीब 3000 कार्यकर्ता एवं 150 स्काउट सेवा में तैनात रहेंगे। 13 एल.ई.डी. स्क्रीन, 8-10 मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

मंदिर में प्रसाद, फल, मिठाई, नारियल, लैपटॉप, कैमरा आदि का प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी से भारतीय परिधान पहनकर, जूते-चप्पल व हेलमेट बाहर छोडक़र प्रवेश करने का अनुरोध किया गया है। कीमती आभूषण एवं सामान साथ न लाने का आग्रह किया गया है। हृदय रोग, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, सांस संबंधी या गंभीर बीमारी से ग्रस्त भक्तों को भीड़ से बचने का निवेदन किया गया है। ऐसे लोग ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तत्काल मंदिर या पुलिस प्रशासन को दें।

16 अगस्त को ठिकाना श्री गोविंद देव जी के अधीन श्री राधा माधव जी, नटवर जी, कुंज बिहारी जी, श्री गोपाल जी नागा, श्री गोपाल जी तालाब, श्री मुरली मनोहर जी एवं श्री गोपाल जी रोपाड़ा में भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top