Uttrakhand

हल्द्वानी में रामलीला की तैयारियां शुरू

हल्द्वानी, 14 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।प्राचीन श्री रामलीला संचालन समिति की ओर से वार्षिक रामलीला आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। समिति के सदस्य विवेक कश्यप ने बताया कि 18 सितंबर को गणेश पूजन के साथ दिन की लीला का शुभारंभ होगा, जबकि 22 सितंबर से रात्रि लीला का मंचन प्रारंभ किया जाएगा।मीडिया प्रभारी भवानी शंकर नीरज ने कहा कि दिन की लीला के लिए व्यास मंच तैयार कर लिया गया है। दर्शकों के आकर्षण के लिए रंग-बिरंगी आतिशबाजी की विशेष व्यवस्था भी की जा रही है।

समिति के प्रमुख सदस्य तनुज गुप्ता ने जानकारी दी कि 22 सितंबर को नगर में श्री राम विवाह का भव्य आयोजन प्राचीन श्री शिव सेवा समिति के तत्वावधान में होगा। रात्रि लीला का मंचनश्री राधा रानी आदर्श रामलीला मंडल, बरसाना (मथुरा)द्वारा किया जाएगा। दिन की लीला के निर्देशक अमित जोशी ने बताया कि सभी पात्रों के लिए नई पोशाकें और मुकुट तैयार कराए जा रहे हैं। पात्रों के चयन की प्रक्रिया संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्यों की देखरेख में चल रही है।

पुतला निर्माण का कार्य भी जोर-शोर से चल रहा है। शंभू बाबा के निर्देशन में स्वर्ण लंका, स्वर्ण हिरण, जटायू, रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण, ताड़का और खरदूषण के पुतले तैयार किए जा रहे हैं। नगरवासियों में रामलीला को लेकर उत्साह चरम पर है और आयोजन स्थल को सजाने-संवारने का काम लगातार जारी है।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top