
—सभा में आने के लिए किसी को भी 500 मीटर से अधिक पैदल न चलना पड़े हो रही व्यवस्था
—सुरक्षा व्यवस्था, रुट डायवर्जन, वैकल्पिक मार्ग पर अफसरों ने किया मंथन
वाराणसी,25 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी दो अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। इस दौरान वे सेवापुरी विधानसभा के कालिकाधाम बनौली में एक विशाल जनससभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जनसभा स्थल पर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निगरानी कर रहे है। जिला प्रशासन के आला अफसर खुद जनसभा स्थल पर पहुंच कर तैयारियों को परखने के साथ प्रस्तावित मार्गों ,सुरक्षा व्यवस्था,रुट डायवर्जन, वैकल्पिक मार्ग को लेकर भी सतर्क है। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी वाराणसी सत्येन्द्र कुमार ने बीते गुरूवार की शाम जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
अफसरों के निर्देश
सभा में आने वाले लोगों को पॉच सौ मीटर से अधिक न चलना पड़े इसकी व्यवस्था की जा रही है। सभा में आने वाले दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों की सहूलियत के लिए ई-रिक्शा सेवा की व्यवस्था की जा रही है। जनसभा स्थल पर वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार, जर्मन हैंगर, स्टेज, अस्थाई हेलीपैड आदि बनाने का कार्य चल रहा है। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर जनसभा स्थल के आस-पास रहने वाले व कार्य करने वाले व्यक्तियों का हो सत्यापन कार्य शुरू हो गया है। पूरे क्षेत्र का ड्रोन के माध्यम से हो सर्विलांस की तैयारी है। जनसभा स्थल पर वाहनों के पार्किंग, प्रवेश, निष्क्रमण आदि के लिए समुचित दिशानिर्देशक/सूचक साइन बोर्ड भी लगेंगे। इसके अलावा सभा स्थल पर पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन यंत्र,फायरटेंडर के लिये स्थान,आपात स्थिति के लिए निकास प्रबंध पर खासा जोर दिया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी ने तैयारियों को ससमय पूरा करने की सख्त हिदायत दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
