HimachalPradesh

नाहन में मां बाला सुंदरी मेले की तैयारियां पूर्ण, 22 सितंबर से शुरू होगा आयोजन

अश्विन नवरात्रों के उपलक्ष में मां बाला सुंदरी के मंदिर में 22 सितंबर 2025 से 7 अक्टूबर 2025 तक मेले का आयोजन

नाहन, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अश्विन नवरात्रों के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक मां बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में 22 सितंबर से 7 अक्टूबर तक मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के संयुक्त आयुक्त एवं एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने बताया कि प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

मेले के दौरान श्रद्धालुओं को पेयजल सुविधा देने के लिए मंदिर परिसर में 10 पानी के टैंकर लगाए गए हैं। भीड़ अधिक होने पर कतारों में खड़े श्रद्धालुओं को पानी मंदिर स्टाफ द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। सफाई व्यवस्था के लिए 80 अतिरिक्त सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है, जबकि मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है।

श्रद्धालुओं के लिए बस, कार और दोपहिया वाहनों की अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है। वृद्ध और दिव्यांग श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाने के लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था भी की गई है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर को चार सेक्टरों में बांटा गया है, जहां 150 पुलिसकर्मी, 100 होमगार्ड और 150 निजी सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। परिसर में 175 सीसीटीवी कैमरे निगरानी के लिए लगाए गए हैं।

श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए हैं। मंदिर सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। मेले का आकर्षण इस बार सेल्फी पॉइंट और गुरुद्वारों की तर्ज पर तैयार किया गया पद प्रक्षालन कुंड रहेगा। विधिवत शुभारंभ हवन से किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top