
देहरादून, 16 जून (Udaipur Kiran) । पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 5 वर्षों के बाद लिपुलेख से शुरू हो रही कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है।
उन्होंने बताया कि 30 जून को कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला दल नई दिल्ली से रवाना होगा, जिसके बाद पहले दिन वह टनकपुर में रात्रि विश्राम करेगा। यात्रा दल अगले दिन टनकपुर से धारचूला पहुंचेगा। इसके बाद गूंजी के लिए रवाना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 2 दिन यात्रियों को गूंजी में रहना होगा। जहां वह अपने को उच्च हिमालई क्षेत्र के मौसम के अनुकूल ढालेंगे। इस दौरान गूंजी में सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए आईटीबीपी और आर्मी के साथ ही एनडीआरएफ की भी एक टीम को भी गूंजी में तैनात किया जाएगा। साथ ही यात्रियों के इमिग्रेशन की व्यवस्था भी गूंजी में की गई है।
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
