
झज्जर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के अंतर्गत जिले में गतिविधियों का संचालन तेजी से शुरू कर दिया गया है। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की वास्तविक स्थिति का आंकलन करना और जनभागीदारी के माध्यम से स्थायी स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करना है। अभियान की सफलता के लिए गुरुवार को संवाद भवन झज्जर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के तमाम ग्राम सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया।
उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के निर्देशानुसार व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष फोगाट के मार्गदर्शन में संवाद भवन में जिला स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सीईओ की अध्यक्षता में जिले के सभी ग्राम सचिवों को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के विषय में प्रशिक्षण दिया गया।
बैठक के दौरान सीईओ मनीष फोगाट ने बताया कि इस सर्वेक्षण में जिले की ग्राम पंचायतों का मूल्यांकन तीन आधारों पर किया जाएगा। प्रत्यक्ष निरीक्षण, ग्रामीण नागरिकों का फीडबैक और पंचायतों द्वारा स्वच्छता से संबंधिहित रिपोर्टिंग। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों और ग्राम सचिवों को निर्देश दिए कि गांवों में स्वच्छता संबंधी विशेष जागरूकता मुहिम चलाई जाए, जिसमें ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, शौचालयों की नियमित सफाई, सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता और खुले में शौच मुक्त स्थिति को बनाए रखना प्रमुख बिंदु होंगे।
उन्होंने बताया कि इस सर्वेक्षण के अंतर्गत ग्रामीण नागरिक स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण एप या टोल फ्री नंबर के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा सकते हैं, जो मूल्यांकन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता तभी संभव है जब अधिक से अधिक ग्रामीण जन इस प्रक्रिया में भाग लें।
इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी निशा तंवर, बीडीपीओ उमेद व राजाराम, धर्मपाल, पीओ लखविंदर बल्हारा, एसबीएम प्रभारी सुशील सैनी और सहायक समन्वयक (तकनीकी) संदीप बोडिया सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
