West Bengal

रेड रोड पर स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, 15 अगस्त को गूंजेगी बंगाल की संस्कृति और मातृभाषा का गौरव

रेड रोड

कोलकाता, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । बंगाल की भाषा, संस्कृति और स्वाभिमान इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह की विशेष थीम बनने जा रहे हैं। 15 अगस्त को कोलकाता के रेड रोड पर होने वाले राज्य सरकार के मुख्य कार्यक्रम में मातृभाषा के प्रति सम्मान और भावनाओं का संदेश दुनिया तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में पहाड़ से लेकर सागर तक, बंगाल की सांस्कृतिक विविधता को गीत, नृत्य और झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। इसका रिहर्सल सोमवार से रेड रोड पर शुरू हो गया है।

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस साल के समारोह में उत्तर बंगाल, जंगली इलाकों से लेकर दक्षिण बंगाल तक के श्रमिक, किसान, स्वनियोजित समूहों के सदस्य और विभिन्न क्षेत्रों के मेहनतकश लोग शामिल होंगे। चाय बागानों के मजदूर और राज्य के अलग-अलग जिलों से आए श्रमिकों के साथ-साथ, अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूर भी इस आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं।

हर साल की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। समारोह की शुरुआत परेड कमांडर्स जीप से होगी, जिसमें सेना और पुलिस के विभिन्न दस्ते भाग लेंगे। राज्य के कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं गीत और नृत्य के माध्यम से मातृभाषा का संदेश देंगे।

झांकियों और शोभायात्राओं में ‘लक्खी भंडार’, ‘सबुज साथी’, ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ जैसी राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री राज्य के कई पुलिस अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी करेंगी। इन पुरस्कारों में ‘मुख्यमंत्री पुलिस पदक फॉर आउटस्टैंडिंग सर्विस’ और ‘मुख्यमंत्री पुलिस पदक फॉर कमेंडेबल सर्विस’ शामिल रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top