RAJASTHAN

गणेश उत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में : रातानाडा गणेश मंदिर में 51 हजार लड्डुओं का लगेगा भोग

jodhpur

जोधपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऐतिहासिक रातानाडा गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 51 हजार लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। इसके लिए मंदिर परिसर में बीते दो दिन से लड्डू बनाने का काम चल रहा है। कारीगर गोंद, मेवा, मिश्री कलाकंद आदि से लड्डू बना रहे हैं।

मंदिर के पुजारी महेश अबोटी ने बताया कि इस बार गणेश चतुर्थी पर बुधवार का विशेष संयोग बना रहा है, जो विशेष फलदाई रहता है। ऐसे में भगवान गणपति को लड्डू, मोदक का भोग लगाया जाएगा। इसके साथ ही मेवे के बने 101 किलो लड्डू भी बनवाए जा रहे हैं। भगवान को भोग लगाने के बाद मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के तौर पर लड्डू बांटे जाएंगे। मंदिर में भगवान गणेश और रिद्धि-सिद्धि का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।

मंदिर परिसर में आकर्षक रोशनी की जाएगी। सुबह मंदिर में आरती होगी। संतों के सान्निध्य में मंदिर परिसर में ध्वजारोहण होगा। वहीं सोजती गेट गढ़ लंबोदर गणेश मंदिर और जूनी धानमंडी स्थित गुरु गणपति मंदिर में विशेष पूजा अर्चना व अभिषेक किया जाएगा। श्री राम सेवा समिति जोधपुर महानगर व अग्निशमन केंद्र बासनी की तरफ से 27 अगस्त को ऊँ सिद्धि विनायक मंदिर अग्निशमन केंद्र बासनी पर रात आठ बजे एक शाम गजानंदजी के नाम भजन संध्या का आयोजन रखा गया है।

गणेश उत्सव की तैयारी जोरों पर, सजने लगा पंडाल :

गणेश उत्सव को लेकर गोल बिल्डिंग चौराहा पर तैयारी जोर शोर से चल रही है। ओम शक्ति संगठन की ओर से गठित गणेश उत्सव समिति के प्रवक्ता अरूण माथुर ने बताया कि 27 अगस्त से शुरू होकर छह सितंबर को समापन तक गोल बिल्डिंग चौराहा स्थित प्रतिमा स्थल पर प्रति दिन धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे।

दस दिन तक चलने वाले इस उत्सव पर गणेश भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए समिति की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। सभी सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन अध्यक्ष हेमराज शर्मा ने उत्सव समिति का गठन किया है जिसमें मुकेश लोढ़ा संयोजक, ललित खन्ना वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अजय सियोटा, दिपेश चांदोरा उपाध्यक्ष, अरूण सोलंकी कोषाध्यक्ष, पुरूषोत्तमदास खेमनानी सचिव, अरूण माथुर प्रवक्ता को शामिल किया।

महाराष्ट्र समाज का सार्वजनिक गणेशोत्सव कल से :

महाराष्ट्र समाज जोधपुर के तत्वावधान में इस वर्ष 120वां सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाया जाएगा। यह आयोजन 27 अगस्त से छह सितंबर तक शास्त्री नगर डी सेक्टर क्षेत्र के समाज भवन परिसर में बड़े धूमधाम और श्रद्धा भाव से किया जाएगा।

समाज समिति के सचिव गडकरी ने बताया कि गणेशोत्सव में प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गणेशोत्सव में इको फ्रेण्डली गणपति प्रतिमा विराजित की जाएगी। महोत्सव के दौरान 28 अगस्त को सुगम संगीत, 29 अगस्त को कथक नृत्यांजलि, 30 अगस्त को सुंदरकाण्ड पाठ, 31 अगस्त को बाल रंग, एक सितबर को हिन्दी नाटक, 2 सितबर को कवि समेलन का आयोजन होगा। इसी कड़ी में 4 सितबर को महिलाओं के विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं व छह सितंबर को रानी लक्ष्मीबाई की जीवनी पर आधारित नाटिका का मंचन होगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top