Haryana

फरीदाबाद: सीईटी परीक्षा की तैयारियां पूरी, पांच जिलों से आएंगे 40 हजार परीक्षार्थी

अतिरिक्त जिला उपायुक्त सतबीर सिंह मान

फरीदाबाद, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले में आयोजित होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) को लेकर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह परीक्षा दो दिन में चार चरणों में संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से कराने के लिए प्रशासन ने सख्त प्रबंध किए हैं।

फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर मान ने सोमवार को बताया कि इस परीक्षा में फरीदाबाद सहित गुरुग्राम, नूंह, पलवल और रेवाड़ी जैसे पड़ोसी जिलों से भी परीक्षार्थी भाग लेंगे। कुल अनुमानित संख्या लगभग 40 हजार है। इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं और सार्वजनिक स्थानों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की अवांच्छित गतिविधि न हो सके।

एडीसी सतवीर मान ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में पूरी प्रक्रिया की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाएगी। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि की संभावना समाप्त हो जाएगी।

प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी सतर्क रखा गया है।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top