HimachalPradesh

देई उत्सव की तैयारियां पूरी, 8 अक्तूबर को छोटा पड्डल मैदान मंडी में होगा आयोजन

मंडी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर 8 अक्तूबर को महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी द्वारा आयोजित किए जाने वाले देई उत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन होंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अजय बदरेल ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों की ड्यूटियां निर्धारित कर दी गई हैं। आयोजन को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिन्हें मंच प्रबंधन, प्रतियोगिताओं के संचालन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पंजीकरण, जन-सुविधाओं और स्वागत व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के संचालन में शिक्षा विभाग, वल्लभ महाविद्यालय मंडी, नगर निगम मंडी और ग्रामीण विकास विभाग सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उत्सव के दौरान 18 स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थानीय व्यंजनों के फूड स्टॉल और बच्चों के लिए फन गेम्स स्टॉल भी लगाए जाएंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top