
रांची, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रथम प्रांतीय कार्यसमिति बैठक आगामी 31 अगस्त (रविवार) को प्रातः 11 बजे से जमशेदपुर स्थित रीवाह रिज़ॉर्ट एंड बैंक्वेट में आयोजित होगी।
बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल करेंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रांतीय महामंत्री विनोद कुमार जैन एवं संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बैठक में संगठन की मजबूती, समाज हित से जुड़े विषय, आगामी कार्यक्रम, सामाजिक सरोकार और संगठन की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा होगी। सभी जिलों के प्रतिनिधियों का एक स्थान पर एकत्रित होना मारवाड़ी समाज की एकजुटता और सक्रियता का सशक्त संदेश देगा।
इस अवसर पर सम्मेलन की परामर्शदात्री समिति के सदस्य, संरक्षक मंडल, प्रांतीय पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य एवं राज्य के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष, सचिव रांची जिला से भी बड़ी संख्या में प्रतिनिधि बैठक में भाग लेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
