
जयपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । शारदीय नवरात्रे के लिए छोटीकाशी के मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई है। आमेर, दुर्गापुरा, पुरानी बस्ती, घाटगेट श्मशान, झालाना डूंगरी के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में कनक घाटी आमेर रोड स्थित ठिकाना मंदिर श्री गोविन्द देव जी के मातहत मंदिर श्री देवी मनसा माता में शारदीय नवरात्र महोत्सव भक्तिभाव से मनाया जाएगा। इस बार देवी मां हाथी पर विराजमान होकर मंदिर में पधारेंगी। सोमवार 22 सितंबर को गोविंद देवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह 8:30 से दोपहर 12 बजे तक घट स्थापना, श्री शारदीय दुर्गा देवी कल्पारम्भ, विहित पूजा, व्रत, चण्डी पाठ, श्रृंगार, भोग, आरती एवं पुष्पांजलि सम्पन्न होंगे। गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि प्रतिदिन चण्डी पाठ, श्रृंगार, भोग, आरती एवं पुष्पांजलि के आयोजन होंगे।
द्वितीया 23 सितम्बर मंगलवार, तृतीया 24 सितम्बर बुधवार, चतुर्थी 25 सितम्बर गुरुवार एवं 26 सितम्बर शुक्रवार तथा पंचमी 27 सितम्बर शनिवार को इसी क्रम में कार्यक्रम रहेंगे। षष्ठी 28 सितम्बर रविवार को सुबह 8:30 बजे से षष्ठी कल्पारम्भ होगा। शाम 7:30 से रात्रि 8:30 बजे अधिवास होगा। सप्तमी 29 सितम्बर सोमवार को सुबह 7 बजे चण्डी पाठ, श्रृंगार, भोग, आरती एवं पुष्पांजलि होगी।
अष्टमी 30 सितम्बर मंगलवार को महाअष्टमी पूजन होगा। संधि पूजन दोपहर 1:21 बजे आरंभ होगा। इसमें 108 नीलकमल अर्पण कर बलिदान 1.45 बजे से होगा। दोपहर 2.09 बजे पूजन सम्पन्न होगा। इसके बाद दुर्गा पाठ, श्रृंगार, भोग, आरती एवं पुष्पांजलि होंगी। नवमी एक अक्टूबर बुधवार को महाविशेष पूजन, कन्या पूजन, बटुक पूजन, हनुमान पूजन, पूर्णाहुति एवं पुष्पांजलि की जाएगी। दशमी 2 अक्टूबर गुरुवार को अपराजिता पूजन, घट विसर्जन एवं मां दुर्गा का डोला (झूला) पर गमन के साथ नवरात्र महोत्सव का समापन होगा।
शारदीय नवरात्र महोत्सव में प्रतिदिन विशेष श्रृंगार और भोग अर्पित किए जाएंगे। भक्तजन मां दुर्गा की आराधना कर पुण्यलाभ अर्जित कर सकेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
