
रानीखेत, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । रानीखेत में होने वाले 135वें मां नंदा-सुनंदा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में इस वर्ष इस महोत्सव का आयोजन 28 अगस्त से तीन सितंबर तक किया जाएगा। इस संबंध में महोत्सव समिति के हरीश लाल साह ने बताया कि 28 अगस्त पंचमी के दिन सुबह नौ बजे माधव कुंज राय स्टेट से कदली वृक्ष लाए जाएंगे जिनसे उसी दिन मां नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण प्रक्रिया शुरू होगी। 31 अगस्त अष्टमी को ब्रह्म मुहूर्त में देवी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
अप्टमी के दिन से हो अंतरविद्यालयी लोक नृत्य प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। इस बार भी महिलाओं की झोड़ा प्रतियोगिता, मेहंदी, ऐपण, चित्रकला, कुमाउनी व्यंजन, मांगल गीत, विवाह गीत, फैंसी ड्रेस, पारंपरिक परिधान आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। महोत्सव का समापन तीन सितंबर को मां नंदा सुन॑दा के डोले की भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ होगा।
स्कूली सांस्कृतिक शोभायात्रा श्री शिव मंदिर से शुरू की जाएगी जो नगर में पारंपरिक उल्लास के साथ भ्रमण करेगी। बैठक में सभी आयोजनों के संचालन के लिए अलग-अलग समितियां गठित करने, प्रयोजक तलाशने व अगस्त के प्रथम सप्ताह में मेला संचालकों को आमंत्रित कर विशेष बैठक आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया।
इस संबध में अल्मोड़ा के नंदा देवी मंदिर के पुजारी हरिश जोशी ने बताया कि यह महोत्सव सिर्फ धार्मिक अंश नहीं है, बल्कि यह स्थानीय संस्कृति और परंपराओं का भी प्रतीक है, जो समुदाय को एक साथ लाता है। यह उत्तराखंड की संस्कृति और धार्मिक परंपराओं का प्रतीक है। जो रानीखेत में इस बार 28 अगस्त से शुरु होगा।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
